गजरौला में भी है भव्य श्री राम मंदिर, इसी की तर्ज पर अयोध्या में भी चल रहा मंदिर निर्माण

नवनीत अग्रवाल
अमरोहा। जनपद के गजरौला में भी अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्री राम मंदिर से मिलताजुलता श्री राम मंदिर स्थित है। वर्ष 1989 में जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन ने इसका निर्माण कराया था। यह मंदिर भी अयोध्या में बन रहे मंदिर में लगे लाल पत्थरों से निर्मित है और दोनों ही मंदिरों के आर्किटेक्ट भी एक ही हैं। यहां चैत्रीय नवरात्र पर भव्य आयोजन चल रहा है। बृहस्पतिवार 30 मार्च को रामनवमी पर्व पर श्री रामजन्मोत्सव पर्व के साथ इसका समापन किया जाएगा।
इन दिनों देशभर में चैत्रीय नवरात्र की धूम है। वहीं 30 मार्च को रामनवमी का पर्व भी है। रामनवमी पर देश भर के मंदिरों में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की जाएगी। अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर की भी चर्चा की जाएगी। वहीं गजरौला में भी अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की तरह हूबहू भव्य श्री राम मंदिर स्थित है। जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड के यूनिट ह़ेड हितेंद्र अवस्थी ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1989 में श्याम भरतिया एवं हरि भरतिया ने कराया था। मंदिर के लिए राजस्थान से विशेष तौर से लाल पत्थर मंगवाए गए थे। खास बात यह है कि 34 वर्ष पूर्व इस मंदिर को बनाने वाले आर्किटेक्ट सोनपुरा ने ही अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को डिजाइन किया है। जुबिलेंट में प्रशासनिक उपप्रबंधक एवं श्री राम मंदिर की देखरेख करने वाले अशोक राय ने बताया कि वर्ष 1989 में जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज भी यहां मंदिर के उद्घाटन समारोह में आए थे। उन्होंने बताया कि यहां चैत्रीय नवरात्र पर रामायण पाठ एवं देवी पाठ का आयोजन किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को रामनवमी के पर्व पर सुबह कन्या पूजन, हवन एवं श्री रामजन्मोत्सव पूजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। वहीं जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने बताया कि जुबिलेंट द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं रामनवमी के पर्व पर श्री रामंदिर में धार्मिक कार्यक्रम कराए जाते हैं। इसके अलावा वहां नित्य पूजा अर्चना होती है।
