अमरोहाउत्तरप्रदेश

उत्तर कुमार की छवि धूमिल करने को रचा गया है कुचक्र, प्रायोजित है पूरा प्रकरण 

- आरोप तो किसी पर भी लगाए जा सकते हैं, सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार

– साथी कलाकारों की घिनौनी सोच और जलन का शिकार हुए हैं धाकड़ छोरा

– शिकायतकर्ता के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रहे हैं कुछ शातिर लोग 

नवनीत अग्रवाल

रियाणवी फिल्मों के सुपर स्टार, यहां तक कि अमिताभ कहे जाने वाले उत्तर कुमार को न जाने किसकी नजर लग गई। अपनी मोहक मुस्कान से लाखों दिलों पर राज करने वाले उत्तर कुमार जब कोर्ट में फफके तो उनके प्रशंसकों और वहां मौजूद रहे लोगों की आंखें भी छलक आईं। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका धाकड़ छोरा आज अपनों के ही बुने मकड़जाल में फंस जाएगा। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर जंग सी छिड़ी हुई है। जहां उनके प्रशंसक और उन्हें करीब से जानने वाले उन्हें पूरी तरह निर्दोष बता रहे हैं। वहीं उनसे ईर्ष्या रखने वाले और इस षडयंत्र की पटकथा लिखने वाले यह सोचकर आश्वस्त हैं कि उनकी जीत हो गई। हालांकि यह सभी भूल रहे हैं कि अभी इस प्रकरण में माननीय न्यायालय का फैसला आना बाकी है। उत्तर कुमार के परिजनों, शुभचिंतकों, उनके पैरोकारों और प्रशंसकों को पूरा भरोसा है कि कोर्ट से उन्हें न्याय अवश्य ही मिलेगा।

इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणी एवं देहाती फिल्मों के अभिनेता उत्तर कुमार का प्रकरण ही छाया हुआ है। कुछ लोग तो बेवजह इस प्रकरण में अपने हाथ सेंक रहे हैं। हालांकि यह सभी मान रहे हैं कि उत्तर कुमार की छवि धूमिल करने वाले पांच साल से कहां थे? अब इन्हें इस प्रकरण की क्यों याद आई? वैसे यह भी जग जाहिर हो चुका है कि उत्तर कुमार की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे करने के लिए और उनसे मोटी रकम ऐंठने के लिए ही यह कुचक्र रचा गया है।

मेरा खुद का मानना है कि शिकायतकर्ता के कंधे पर बंदूक रखकर कुछ लोग अपना निशाना साध रहे हैं लेकिन यह तय है कि वास्तविकता एक दिन अवश्य ही सामने आएगी। वैसे देखा जाए तो परतें धीरे-धीरे उखड़ भी रही हैं। यह तो सभी जान चुके हैं कि यह पूरा प्रकरण प्रायोजित है। उत्तर कुमार कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और अब तक लगभग सौ अभिनेत्रियों के संग विभिन्न भूमिकाएं कर चुके हैं। इससे पहले तो कभी उन पर किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया। यहां तक कि उन पर आरोप मढ़ने वाली की भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी सफलता के लिए उत्तर कुमार के कसीदे पढ़ रही है। अब सवाल यह है कि यदि उत्तर कुमार ने उसके साथ कुछ भी गलत किया था तो वह उनकी तारीफों के पुल क्यों बांध रही थी?

कुल मिलाकर मेरी सभी से प्रार्थना है कि कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। न्यायालय से उन्हें न्याय मिलकर ही रहेगा।

(यह लेख लेखक की निजी सोच पर आधारित है। यदि किसी को कोई आपत्ति अथवा सवाल-जवाब करना हो तो मुझसे 941512636 पर संपर्क कर सकता है।)

Khabardar 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!