आम के संग अमरूद के लिए भी हो सकेगी अमरोहा की पहचान

पिंक ताइवान अमरूद की खेती कर लाखों कमाने वाले प्रदीप धारीवाल को कल जुबिलेंट ने किया गजरौला में आमंत्रित
जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित एवं जेबीएफ में मेडिकल हेड डा.सुजिंदर फोगाट ने किया बाग का दौरा
नवनीत अग्रवाल
अमरोहा। अमरोहा जनपद आम की पैदावार के लिए देशभर में विख्यात है। यहां के आम, आम नहीं बल्कि बेहद खास हैं और विदेशों में भी अपने स्वाद का जादू बिखेर रहे हैं। वहीं अमरोहा की धरती पर अमरूद की बागवानी करके भी किसान लाखों रुपये कमा सकते हैं और ऐसा कर दिखाया है जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव जगुवाखुर्द निवासी युवा किसान प्रदीप धारीवाल ने। प्रदीप का कहना है कि वह आठ बीघा खेत में पिंक ताइवान प्रजाति के अमरूदों की खेती तक प्रतिवर्ष आठ से दस लाख रुपये तक कमा रहे हैं। एक वर्ष में तीन फसलें आती हैं। जनपद में अमरूद की बागवानी को बढ़ावा देने और खेतीबाड़ी करने वाले किसानों को कमाई के टिप्स देने के लिए जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड ने कल बृहस्पतिवार को फैक्ट्री परिसर में होने वाली कंप्यूनिटी मीट में प्रदीप धारीवाल को भी आमंत्रित किया है।जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने जेबीएफ में मेडिकल हेड डाक्टर सुजिंदर फोगाट के संग गांव जगुवाखुर्द में प्रदीप धारीवाल के खेत में पहुंचकर वहां अमरूद की बागवानी देखी। लगभग दो से तीन फीट ऊंचाई वाले पेड़ों कई-कई किलो अमरूद लगे हुए हैं। प्रदीप धारीवाल ने अमरूद की खेती के आइडिए से लेकर इससे होनी वाली कमाई के संबंध में जुबिलेंट के अधिकारियों को विस्तारपूर्वक बताया।




